Bihar Ration Card: राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) के लिए केंद्र व राज्य सरकारें (central and state government) तमाम सुविधाओं को संचालित करती हैं, जिनका फायदा भी देखने को मिलता रहा है. सरकारों की तरफ से राशन वितरिण प्रणाली में सुधार लाने के लिए ई-केवाईसी (e-kyc) कराने का काम करा रही है. इसके लिए राज्य सरकारें (state government) भी बड़े-बड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हट रही.
इस बीच बिहार सरकार ने राशन कार्डधारकों (ration card holders) के लिए आधार सीडिंग कराने की आखिरी तारीख में इजाफा कर दिया है. इससे लोगों को बड़ी राहत भी मिली है. अब खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सरकार की तरफ से शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी साझा की गई है. आप अब किस तारीख तक आधार सीडिंग का काम करवा सकते हैं, नीचे डिटेल में जान सकते हैं जहां सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
राशन कार्डधारक इस तारीख तक करवाएं यह काम
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की तरफ से अधिसूचना जारी कर सभी राशन कार्डधारकों (ration card holders) से बड़ा अनुरोध किया है. अपने राशन कार्ड (ration card holders) में चिह्नित सदस्य की आधार सीडिंग का काम अब 30 जून 2025 तक करवा सकते हैं. इससे पहले यह काम कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 थी. इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देने की जरूरत होगी.
कोई भी सदस्य किसी भी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ईपीओएस यंत्र के माध्यम से आधार सीडिंग का काम करा सकता है. इससे किसी करह की दिक्कत नहीं होगी. यह प्रक्रिया भी काफी आसान है. इसके लिए आप जन सुविधा केंद्र पर भी जा सकते हैं.
आधार सीडिंग नहीं कराई तो होगा नुकसान
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि राशन कार्ड में अंकित किसी भी सदस्य की आधार सीडिंग नहीं हुई तो तुरंत करवा सकते हैं. सदस्य की आधार सीडिंग 30 जून 2025 तक नहीं करवाई तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
लापरवाही करने वाले सदस्य का नाम 1 जुलाई 2025 से हटा दिया जाएगा. लाभुक परिवार को उसका फायदा नहीं दिया जा सकेगा. इतना ही नहीं वे सुविधाओं से भी वंचित रह जाएंगे, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. आप बढ़ाई गई तारीख का फायदा लेते हुए आधार सीडिंग का काम करवा सकते हैं.
सरकार दे रही बड़ी सुविधाएं
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार राशन कार्डधारकों (ration card holders) को फ्री गेहूं और चावल का फायदा दे रही है. सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार, देशभर में लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री राशन (free ration card) की सुविधा का फायदा मिल रहा है.