अगर आप एक फ्यूल-एफिशिएंट कार की तलाश में हैं और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी कार खरीदने की सोंच रहे हैं, तो Maruti Suzuki आपके लिए कुछ बड़ा लेकर आ रही है! कंपनी इस साल दो नई हाइब्रिड SUVs लॉन्च करने की तैयारी में है, जो Grand Vitara और Invicto से भी ज्यादा अफोर्डेबल होंगी। साथ ही, Maruti अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara भी जल्द ही बाजार में उतारेगी। तो चलिए जानते हैं डिटेल्स से।
Read More – 2025 Maruti Suzuki Grand Vitara: नए फीचर्स और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च
Read More – Maruti Suzuki की कार पर भारी छूट! 1.40 लाख तक की बचत करने का है मौका
Maruti Suzuki की हाइब्रिड प्लानिंग
Maruti Suzuki ने हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर अपनी रणनीति काफी तेज कर दी है। कंपनी इस साल Fronx Hybrid और एक नई Creta हाइब्रिड SUV लॉन्च कर सकती है। इन दोनों मॉडल्स की कीमतें Grand Vitara और Invicto से कम रखी जाएंगी, जिससे मिडिल-क्लास खरीदारों को एक बेहतर विकल्प मिलेगा।
Fronx Hybrid
सबसे पहले बात करे Maruti Fronx Hybrid की तो आपको बता दें की इसमें सीरीज हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल होगा, जो Maruti का खुद का डेवलप किया हुआ सिस्टम हो सकता है। इसमें 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगेगी, जो पावर जनरेटर का काम करेगी।
वही इसका फ्यूल इकोनॉमी 35-40 km/l तक होने की उम्मीद है, जो इसे भारत की सबसे एफिशिएंट कारों में से एक बना देगा। शुरुआत में Maruti इसका माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन भी ला सकती है। इसकी कीमत Grand Vitara Hybrid की तुलना में काफी कम रखी जाएगी, जिससे यह ज्यादा लोगों की पहुंच में होगी।
नई Creta रिवाल हाइब्रिड SUV
अब बात करते है Creta हाइब्रिड की तो नई SUV Hyundai Creta को सीधी टक्कर देगी और Arena शोरूम्स के जरिए बेची जाएगी। इसे ग्रैंड Vitara से छोटा और सस्ता बनाया जाएगा, जिसकी कीमत ₹10-12 लाख के बीच हो सकती है।
इसमें Toyota का सीरीज-पैरलल हाइब्रिड सिस्टम ऑफर किया जा सकता है। और ये इस साल के आखिर तक या फिर 2026 की शुरुआत में इसके लॉन्च होने की संभावना है।
Read More – चाहिए बढ़िया कैमरा फोन? आज ही देखें 15000 रुपए के अंदर मिल रहे इन ऑप्शंस को..
Read More – Hyundai की भारत में जल्द लॉन्च होंगे 3 नए इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल्स
Maruti e-Vitara
इस साल Maruti Suzuki अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara भी लॉन्च करेगी। हालांकि, इसकी डिटेल्स अभी पूरी तरह से सामने नहीं आई हैं, लेकिन यह Tata Nexon EV और MG ZS EV जैसी कारों से मुकाबला करेगी।