नई दिल्लीः केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को एक बड़ा तोहफा मिल गया है, जो किसी खुशखबरी की तरह है. क्या आपको पता है कि सरकार जल्द ही तीन महीने का बकाया एरियर का पैसा आपके खाते में डालने जा रही है. सरकार एक साथ खाते में 3 महीने का एरियर डालेगी, जिससे कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी.
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के महंगाई भत्ते (da) में इजाफा तो कर दिया है, लेकिन अभी खाते में नहीं भेजा है. अब उम्मीद है कि 3 अप्रैल की सैलरी के साथ ही सरकार जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर सैलरी के साथ ट्रांसफर कर देगी. सरकार ने जो डीए बढ़ाया उसकी दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी कर दी हैं. इसका फायदा कई लाख कर्मचारियों को देखने मिलेगा. बढ़ा हुआ डीए बढ़ती महंगाई में एक डोज साबित होगा.
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा कितने डीए का लाभ?
केंद्र की मोदी सरकार (modi government) ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के महंगाई भत्ते (da hike) में 2 फीसदी का इजाफा किया था. इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) का डीए बढ़कर 55 फीसदी हो गया था. मौजूदा समय में 53 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है. बढ़े हुए डीए की दरें 1 जनवरी 2025 से लागू की गई हैं.
अब सभी को एक मुश्त तीन महीने का एरियर का पैसा मिल जाएगा. यह राशि किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होने वाली है. 7 साल में पहली बार इतना कम डीए बढ़ा है. जिसे कर्मचारियों के लिए झटका भी माना जा रहा है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
डीए बढ़ोतरी (da hike) लागू होने के बाद से ही सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो 2 फीसदी डीए के हिसाब से हर महीना 360 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा. इस हिासब से तीन महीने का कुल एरियर 1080 रुपये बैठेगा. इसका भुगतान अप्रैल की सैलरी के साथ होना संभव माना जा रहा है.
18,000 सैलरी के हिसाब से सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो 4320 रुपये होगी. लहूम, जिनकी पेंशन बेसिक पेंशन 9,000 है, उन्हें हर महीने 180 रुपये का लाभ देखने को मिलेगा. तीन महीने में उनके 540 रुपये बढ़कर खाते में आएंगे.
लंबे समय बाद सबसे कम बढ़ा डीए
जानकारी के लिए बता दें लगभग 78 महीने यानी साढ़े वर्ष बाद डीए में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है. कर्मचारियों के लिए यह बड़ा झटका भी माना जा रहा है. वहीं, इससे पहले साल 2018 में 2 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था. हालांकि, ऐसी किसी को उम्मीद नहीं थी. सरकार ने जब 2 फीसदी डीए पर मुहर लगाई तो सब हैरान रह गए.